पाकिस्तान में अब देना होगा ‘पाप’ कर
इस्लामाबाद : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक नये कर का ईजाद किया है. इसे नाम दिया है : पाप कर. सिन टैक्स. उसने यह फैसला अपना स्वास्थ्य बजट बढ़ाने के लिए किया है. सिगरेट और शर्बतों पर जल्द ही यह टैक्स लागू किया जायेगा.... देश के स्वास्थ्य मंत्री अमीर महमूद कियानी ने मंगलवार […]
इस्लामाबाद : भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक नये कर का ईजाद किया है. इसे नाम दिया है : पाप कर. सिन टैक्स. उसने यह फैसला अपना स्वास्थ्य बजट बढ़ाने के लिए किया है. सिगरेट और शर्बतों पर जल्द ही यह टैक्स लागू किया जायेगा.
देश के स्वास्थ्य मंत्री अमीर महमूद कियानी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, उन्होंने जन स्वास्थ्य सम्मेलन में कहा कि उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) सरकार देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को पांच प्रतिशत वाला स्वास्थ्य बजट बनाना चाहती है. इस काम के लिए उसे आमदनी बढ़ानी होगी.
इसके लिए सरकार कई तरह के उपाय अमल में ला रही है. इनमें से एक तरीका यह है कि तंबाकू उत्पादों और मीठे पेयों पर एक पाप कर (सिन टैक्स) लगा दिया जाये और इससे जो आमदनी होगी, उसे स्वास्थ्य बजट में शामिल कर दिया जाये.
अभी सरकार स्वास्थ्य पर जीडीपी का केवल दशमलव छह फीसदी (0.6 फीसदी) ही खर्च करती है. मीडिया रिपोर्टों में एक महानिदेशक डॉ असद हफीज के हवाले से कहा गया है कि विश्व के करीब 45 देशों में इस तरह का कर लगाया जाता है.
