रोमानिया में भूकंप के तेज झटके

बुखारेस्ट: पूर्व और मध्य रोमानिया में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस कियेगये हैं. भूकंप का असर यूक्रेन, मोल्दोवा और बुल्गारिया में भी महसूस किया गया. रोमानिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.... इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल खबर नहीं मिली है. नेशनल अर्थ फिजिक्स इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप के झटके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2018 10:40 AM

बुखारेस्ट: पूर्व और मध्य रोमानिया में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस कियेगये हैं. भूकंप का असर यूक्रेन, मोल्दोवा और बुल्गारिया में भी महसूस किया गया. रोमानिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल खबर नहीं मिली है. नेशनल अर्थ फिजिक्स इंस्टीट्यूट ने बताया कि भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस कियेगये.

रविवार को स्थानीय समयानुसार, 3:38 बजे पूर्वी व्रेनसिआ क्षेत्र में आये भूकंप का केंद्र जमीन से 150 किलोमीटर की गहराई पर था.