Poland : क्षेत्रीय चुनावों में राष्ट्रवादी पीआइएस जीत की ओर

वारसॉ : पोलैंड में रविवार को हुए क्षेत्रीय चुनावों के बाद करायेगये सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में सत्ताधारी राष्ट्रवादी लॉ एंड जस्टिस (पीआईएस) पार्टी जीत हासिल करती दिख रही है. लेकिन, वह राजधानी वारसॉ समेत बड़े शहरों में मेयर पद के चुनाव में विपक्षी मध्यमार्गियों से हारती नजर आ रही है.... वर्ष 2015 में हुए संसदीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 9:58 AM

वारसॉ : पोलैंड में रविवार को हुए क्षेत्रीय चुनावों के बाद करायेगये सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में सत्ताधारी राष्ट्रवादी लॉ एंड जस्टिस (पीआईएस) पार्टी जीत हासिल करती दिख रही है. लेकिन, वह राजधानी वारसॉ समेत बड़े शहरों में मेयर पद के चुनाव में विपक्षी मध्यमार्गियों से हारती नजर आ रही है.

वर्ष 2015 में हुए संसदीय चुनाव के बाद रविवार को पहला मतदान हुआ. संसदीय चुनाव में लॉ एंड जस्टिस (पीआइएस) पार्टी को अभूतपूर्व बहुमत मिला था.

आइपीएसओएस द्वाराकियेगये एग्जिट पोल में दिखाया गया कि पीआइएस देश भर में क्षेत्रीय चुनाव में मध्यमार्गी-उदारवादी गठबंधन को हराकर 32.3 प्रतिशत वोट के साथ जीत रही है. विपक्षी गठबंधन को 24.7 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.

इस बीच, बड़े शहरों में पीआइएस के उम्मीदवार मेयर पद के चुनावों में हारते दिखे. चुनाव के पूर्ण आधिकारिक नतीजे मंगलवार शाम को सार्वजनिक कियेजायेंगे. इस बार के स्थानीय चुनाव में अब तक सबसे अधिक 50 फीसदी मतदान हुआ.