Nigeria : सांप्रदायिक हिंसा में 55 लोगों की मौत के बाद कदुना में कर्फ्यू

अबुजा: नाइजीरिया के कदुना में ईसाई और मुस्लिम युवाओं के बीच हुई हिंसक सांप्रदायिक झड़प में कम से कम 55 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने 24 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की है. गवर्नर नासिर अल-रूफई के हवाले से उनके प्रवक्ता ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘राज्य की सरकार ने कदुना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2018 9:52 AM

अबुजा: नाइजीरिया के कदुना में ईसाई और मुस्लिम युवाओं के बीच हुई हिंसक सांप्रदायिक झड़प में कम से कम 55 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने 24 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की है.

गवर्नर नासिर अल-रूफई के हवाले से उनके प्रवक्ता ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘राज्य की सरकार ने कदुना और उसके आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.’

बयान में कहा गया, ‘गवर्नर ने यहां रहने वाले सभी लोगों से शांति बनाने की अपील की है.’

दरअसल कासुवान मगानी बाजार में सामान ढोने वाले लोगों के बीच हुए एक विवाद के बाद यहां हउसा मुस्लिम और अदारा ईसाई युवाओं के बीच इस सप्ताह हिंसक झड़प शुरू होगयी.

कदुना के पुलिस आयुक्त अहमद अब्दुर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि हिंसा के सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version