कोलंबिया में मडस्लाइड, 12 लोगों की मौत

बोगोटा (कोलंबिया): कोलंबिया में मिट्टी धंसने की घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत होगयीहै. आपदा अधिकारियों ने बताया कि मध्य कोलंबिया के मरक्वेटालिया शहर में बृहस्पतिवार को तड़के दो बजे के करीब मिट्टी धंसने की घटना हुई, जिसमें पीड़ित दब गये. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त पीड़ित सो रहे थे. […]

बोगोटा (कोलंबिया): कोलंबिया में मिट्टी धंसने की घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत होगयीहै. आपदा अधिकारियों ने बताया कि मध्य कोलंबिया के मरक्वेटालिया शहर में बृहस्पतिवार को तड़के दो बजे के करीब मिट्टी धंसने की घटना हुई, जिसमें पीड़ित दब गये.

जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त पीड़ित सो रहे थे. मिट्टी धंसने की घटना में चार बच्चों की मौत होगयी और 53 लोगों को बचा लिया गया.

कोलंबिया में हर साल भारी बारिश के बाद बाढ़ आने और मिट्टी धंसने की घटना में दर्जनों लोगों की मौत होती है. बचावकर्मियों ने बताया कि मिट्टी धंसने की हालिया घटना में सात घर नष्ट हो गये हैं और 16 परिवार प्रभावित हुए हैं.

कोलंबिया के राष्ट्रीय पर्यावरण अध्ययन संस्थान ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में देश के आठ प्रांतों में मिट्टी धंसने की घटनाएं हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >