हैती : भीषण भूकंप के अगले ही दिन फिर आया जोरदार भूकंप
पोर्त-दे-पैक्स (हैती): हैती में जानलेवा भूकंप के बाद महसूस हुए 5.2 तीव्रता के झटके (आफ्टर शॉक) ने अपने घरों के मलबे टटोल रहे और उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे लोगों को बुरी तरह डरा दिया है.... शनिवार रात को आये भीषण भूकंप में अभी तक 12 लोग मारे गये हैं और ताजा झटके […]
पोर्त-दे-पैक्स (हैती): हैती में जानलेवा भूकंप के बाद महसूस हुए 5.2 तीव्रता के झटके (आफ्टर शॉक) ने अपने घरों के मलबे टटोल रहे और उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे लोगों को बुरी तरह डरा दिया है.
शनिवार रात को आये भीषण भूकंप में अभी तक 12 लोग मारे गये हैं और ताजा झटके के बाद उनकी संख्या बढ़ने की आशंका है. अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि रविवार को महसूस हुए झटके का अधिकेंद्र पोर्त-दे-पैक्स से करीब 15.8 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
शनिवार की रात को आये 5.9 तीव्रता के भूकंप ने सबसे ज्यादा नुकसान इसी शहर को पहुंचाया है.
सर्वेक्षण के एक वैज्ञानिक पॉल कारूसो ने बताया, ‘यह भूकंप के बाद का झटका था. यह उसी जगह पर आया है. यह भूकंप के बाद महसूस हुआ पहला बड़ा/तेज झटका है.’
रविवार को महसूस हुए झटके ने शनिवार की भूकंप से डरे हुए लोगों को और डरा दिया है.
हैती प्रशासन के अनुसार, शनिवार को आये भूकंप में पोर्त-दे-पैक्स में सात लोग मारे गये हैं, जबकि पड़ोसी आर्तीबोनाइ प्रांत के ग्रोस-मोरने में तीन लोगों की मौत हुई है. देश के गृह मंत्री फेदनेल मोनशेरी ने रेडियो स्टेशन एमएजीके9 को बताया कि भूकंप में कम से कम 12 लोग मारे गये हैं. अधिकारियों का कहना है कि 188 लोग घायल हुए हैं.
