रनवे पर उतरते समय झील में गिरा विमान, जानें कहां की है खबर

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में सुदूर माइक्रोनेशियन द्वीप पर एक यात्री विमान उतरते समय रनवे से आगे निकलते हुए शुक्रवार को एक झील में गिर गया. पैसिफिक डेली न्यूज की एक खबर में हवाईअड्डे के अधिकारी जिम्मी एमिलियो के हवाले से बताया कि एयर नियूगिनी विमान वेनो हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 10:46 AM

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में सुदूर माइक्रोनेशियन द्वीप पर एक यात्री विमान उतरते समय रनवे से आगे निकलते हुए शुक्रवार को एक झील में गिर गया. पैसिफिक डेली न्यूज की एक खबर में हवाईअड्डे के अधिकारी जिम्मी एमिलियो के हवाले से बताया कि एयर नियूगिनी विमान वेनो हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था और वह चुक झील में गिर गया.

एमिलियो ने बताया कि सभी 36 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी. हालांकि उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोग यात्रियों को नौका से निकालते हुए दिखायी दे रहे हैं.

एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमानवाहक सेवा है.