इमरान की पार्टी में शामिल हो सकते हैं ये बड़े नेता, एमक्यूएम-पी की समन्वय समिति से दिया इस्तीफा

कराची: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉक्टर फारूक सत्तार ने पार्टी की समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि सत्तार आगामी उपचुनाव में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी इमरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. एमक्यूएम-पी से सत्तार के इस्तीफे से कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2018 9:35 AM

कराची: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉक्टर फारूक सत्तार ने पार्टी की समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है.

सूत्रों का कहना है कि सत्तार आगामी उपचुनाव में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी इमरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

एमक्यूएम-पी से सत्तार के इस्तीफे से कुछ ही दिन पहले सूचना मिली थी कि पीटीआइ ने उन्हें एनए-247 पर होने वाले उपचुनाव की टिकट देने की पेशकश की है. आरिफ अल्वी के पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुने जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई है.

गौरतलब है कि 25 जुलाई के हुए आम चुनाव में सत्तार को इसी सीट से अल्वी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

सूत्रों का कहना है कि पिछले साल से ही सत्तार एमक्यूएम-पी की समन्वय समिति के अन्य सदस्यों के साथ मतभेदों में उलझे हुए हैं.

पार्टी संस्थापक अल्ताफ हुसैन पर प्रतिबंध लगने और लंदन में उनके निर्वासन के बाद से समिति ही पार्टी का कामकाज देखती है.

सत्तार ने कहा था कि पीटीआइ नेताओं ने उनसे संपर्क कर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है. उन्होंने कहा, ‘वह चाहते हैं कि मैं अल्वी की सीट से चुनाव लड़ूं. मैं करीबी सहयोगियों से सलाह मशविरा कर रहा हूं.’

Next Article

Exit mobile version