पाकिस्तान का स्पष्टीकरण : पीएम मोदी ने पत्र में नहीं की इमरान खान से वार्ता की पेशकश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को यह साफ कर दिया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे पत्र में ‘वार्ता की पेशकश’ नहीं की है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने भारतीय मीडिया के एक वर्ग में आ रही खबरों के संबंध में एक सवाल के जवाब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 9:33 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को यह साफ कर दिया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे पत्र में ‘वार्ता की पेशकश’ नहीं की है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने भारतीय मीडिया के एक वर्ग में आ रही खबरों के संबंध में एक सवाल के जवाब में यह बयान जारी किया.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री शाह महमूद का दावा मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के लिए भेजा पत्र, इनकार

प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह नहीं कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने वार्ता की पेशकश की है, लेकिन उन्होंने कहा था कि मोदी ने खान को लिखे पत्र में कुछ इसी तरह का जिक्र किया जैसा विदेश मंत्री ने पहले स्पष्ट किया था कि रचनात्मक बातचीत के जरिये ही आगे बढ़ा जा सकता है.

विदेश कार्यालय ने कहा कि विदेश मंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 18 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व कानून मंत्री अली जफर की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ हुई मुलाकात से बने सकारात्मक और रचनात्मक माहौल के बारे में भी बताया गया. कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान सभी मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ परस्पर लाभकारी और अबाधित वार्ता के लिए उत्साहित है.

प्रवक्ता ने कहा कि विवाद पैदा करने और माहौल बिगाड़ने की कोई भी कोशिश गलत है और यह जिम्मेदार पत्रकारिता की भावना के खिलाफ है. इससे पहले, कुरैशी ने मीडिया से पहली बातचीत में भी पत्र का जिक्र किया था.

Next Article

Exit mobile version