ट्रोलर्स को सुषमा ने बहरीन से दिया करारा जवाब, स्वराज का जवाब जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

मनामा : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तैनात ट्रोलरों को बहरीन से करारा जवाब दिया है. बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचीं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि जब मैं दुनिया के किसी भी स्थान पर प्रवासी भारतीयों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 11:00 PM

मनामा : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तैनात ट्रोलरों को बहरीन से करारा जवाब दिया है. बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचीं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि जब मैं दुनिया के किसी भी स्थान पर प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करती हूं, तो सबसे पहले मैं उसके पासपोर्ट को देखती हूं, चाहे वह किसी भी धर्म, किसी भी जाति या फिर भी किसी भी राज्य की क्यों न हो, यह मेरे लिए मायने नहीं रखता. यदि आपके पास आपका भारतीय पासपोर्ट है, तो यह दुनिया के किसी भी कोने में आपके लिए ढाल का काम करेगा.

बहरीन की दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचने पर शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. तीसरी बार बहरीन की यात्रा पर आयीं स्वराज अपने बहरीनी समकक्ष शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा के साथ दूसरे संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगी. उच्च संयुक्त आयोग की पहली बैठक फरवरी, 2015 में नयी दिल्ली में हुई थी.

इसे भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के ट्रोलरों को झटका, आंतरिक जांच रिपोर्ट में पासपोर्ट अधिकारी की ज्यादती का खुलासा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि गर्मजोशी से निजी तौर पर स्वागत. हमारे करीबी संबंधों को दर्शाने वाले भाव से बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने मनामा हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी तीसरी बहरीन यात्रा है. स्वराज ने नये चांसरी-सह-आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया.

कुमार ने ट्वीट किया कि भारत और बहरीन के बीच करीबी सहयोग का प्रमाण. मनामा में भारतीय दूतावास के शानदार परिसर का उद्घाटन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन खलीफा ने किया. संयुक्त आयोग की बैठक में व्यापार, निवेश एवं आतंक-निरोधक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.