अमेरिका में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मुनरो (अमेरिका) : अमेरिका के दक्षिणी विस्कॉन्सिन में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी. ‘ग्रीन काउंटी शेरीफ कार्यालय’ ने कहा कि घटना रविवार को ‘मुनरो म्युनिसिपल हवाईअड्डे’ से करीब एक मील दूर हुई.... शेरीफ मार्क रॉहलॅाफ ने कहा कि एक इंजन वाला ‘सेसना 1882 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 9:14 AM

मुनरो (अमेरिका) : अमेरिका के दक्षिणी विस्कॉन्सिन में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी. ‘ग्रीन काउंटी शेरीफ कार्यालय’ ने कहा कि घटना रविवार को ‘मुनरो म्युनिसिपल हवाईअड्डे’ से करीब एक मील दूर हुई.

शेरीफ मार्क रॉहलॅाफ ने कहा कि एक इंजन वाला ‘सेसना 1882 टी’ नीचे गिरा और कुछ पेड़ों पर अटक गया. एक टीवी चैनल की खबर के अनुसार रॉहलॉफ ने बताया कि महिला पायलट, उसकी एक बेटी और दो नातिनों की मौके पर ही मौत हो गयी है.

‘केनोशा रिजनल हवाईअड्डे’ से रविवार सुबह उडा़न भर कर यह विमान मुनरो की तरफ जा रहा था. संघीय अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.