इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बेगम हुई नाराज, मायके गयीं

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बेगम घरेलू विवाद के बाद अपने मायके चली गयीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान के पालतू कुत्तों को लेकर घर में विवाद हुआ, जिसके बाद बुशरा ने यह कदम उठाया.... टाइम्स अॅाफ इस्लामाबाद के अनुसार इमरान के पालतू कुत्ते को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 2:21 PM


इस्लामाबाद :
पाकिस्तान के राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बेगम घरेलू विवाद के बाद अपने मायके चली गयीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान के पालतू कुत्तों को लेकर घर में विवाद हुआ, जिसके बाद बुशरा ने यह कदम उठाया.

टाइम्स अॅाफ इस्लामाबाद के अनुसार इमरान के पालतू कुत्ते को बुशरा के आदेश पर घर से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वह वापस आ गया और घर के आसपास भटक रहा था. बताया जा रहा है कि वह कुत्ता बुशरा के धार्मिक क्रियाकलापों में बाधा पहुंचाता था, जिसके कारण बुशरा उस कुत्ते को घर से बाहर करना चाहती थी.
हालांकि इमरान खान ने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें यह बताया जा रहा है कि उनके पालतू कुत्ते ‘शेरू’ को घर से बाहर निकाल दिया गया है, इमरान ने कहा है कि उसकी मौत कुछ साल पहले हो गयी थी.
गौरतलब है कि बुशरा की पहली शादी से जो बच्चे हैं वे इमरान के बानी गला निवास में लंबे समय से रह रहे थे, वहीं इमरान की बहन भी यहीं पर रहती हैं और वह घर में कुछ निर्माण का काम करवा रही थी, जो बुशरा को पसंद नहीं था.
गौरतलब है कि पिछले माह इमरान खान ने अपनी आध्यात्मिक गुरू बुशरा बेगम से शादी कर ली थी. उनकी शादी की चर्चा इस वर्ष पहली जनवरी से ही हो रही थी. इमरान खान की यह तीसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने जेमिमा खान और रेहम खान से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें :-

बॉलीवुड का डार्क शेड ‘कास्टिंग काउच’, 1910 में भी इंडस्ट्री पर था इसका असर

हार्दिक पांड्‌या को कड़ी मेहनत की जरूरत है : महेला जयवर्धने