पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में तालिबान के हमले में आज चार स्थानीय पुलिसकर्मी मारे गए और सात घायल हो गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज जगतु जिले में स्थानीय पुलिस बल की सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया. नूरी ने बताया कि अभी तक किसी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2018 12:20 PM

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में तालिबान के हमले में आज चार स्थानीय पुलिसकर्मी मारे गए और सात घायल हो गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज जगतु जिले में स्थानीय पुलिस बल की सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया. नूरी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मुठभेड़ सात घंटे तक चली और तालिबान ने तोपों और रॉकेट चालित ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल किया. अफगानिस्तान के लिए यह सप्ताह घातक रहा है. काबुल में रविवार को मतदाता पंजीकरण केंद्र पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती विस्फोटों में 57 लोग मारे गए और सोमवार को तालिबान ने पश्चिमी अफगानिस्तान में हमले किए जिसमें 18 सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें-
टोरंटो में ट्रक ने राहगीरों को रौंदा; 10 की मौत, 15 घायल

Next Article

Exit mobile version