ब्रिटिश शाही परिवार में आया नन्हा राजकुमार, केट ने दिया बेटे को जन्म

लंदन : प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. यह उनकी तीसरी संतान है, जो शाही गद्दी का पांचवां हकदार होगा. केंसिंगटन पैलेस ने आज एक बयान में कहा, ‘‘शिशु का जन्म स्थानीय समय के अनुसार पूर्वाहन 11 बजकर एक मिनट पर हुआ. यह उनकी तीसरी संतान है.” पैलेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 8:13 PM

लंदन : प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. यह उनकी तीसरी संतान है, जो शाही गद्दी का पांचवां हकदार होगा. केंसिंगटन पैलेस ने आज एक बयान में कहा, ‘‘शिशु का जन्म स्थानीय समय के अनुसार पूर्वाहन 11 बजकर एक मिनट पर हुआ. यह उनकी तीसरी संतान है.” पैलेस ने बताया कि जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

‘ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज’ अपने बेटे के जन्म के वक्त मौजूद थे. शिशु महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है. विलियम (35) और केट (36) ने अप्रैल 2011 में शादी की थी. यह शिशु शाही गद्दी के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में पांचवें स्थान पर होगा. इस दौड़ में उसके आगे उसके दादा प्रिंस चार्ल्स, पिता प्रिंस विलियम, भाई प्रिंस जार्ज और बड़ी बहन प्रिंसेस शैरलोट हैं। हालांकि, उसने अपने चाचा प्रिंस हैरी को एक स्थान नीचे छठे नंबर पर धकेल दिया है. केट को आज लंदन के सेंट मेरी हॉस्पिटल के लिंडो विंग में भर्ती कराया गया. यहीं उन्होंने अपनी पहली दो संतान को भी जन्म दिया था.