ईरानी लड़ाकों के अड्डे के पास सीरिया में धमाका

बेरूत : उत्तरी सीरिया में शासन समर्थक ईरानी लड़ाकों एवं सहयोगी शिया लड़ाकों के एक अड्डे के पासशनिवारकी रात एक भीषण विस्फोट हुआ. ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फाॅर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है. संभव है कि हवाई हमले के दौरान यह धमाका हुआ हो या गोला-बारूद डिपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 9:37 AM

बेरूत : उत्तरी सीरिया में शासन समर्थक ईरानी लड़ाकों एवं सहयोगी शिया लड़ाकों के एक अड्डे के पासशनिवारकी रात एक भीषण विस्फोट हुआ. ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फाॅर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है. संभव है कि हवाई हमले के दौरान यह धमाका हुआ हो या गोला-बारूद डिपो में किसी हादसे के कारण धमाका हुआ हो.

इसे भी पढ़ें : सीरिया पर अमेरिकी हमले की निंदा के रूसी प्रस्ताव को संरा ने किया खारिज

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा, ‘यह भीषण धमाका देर रात दक्षिणी अलेप्पो प्रांत में हुआ. निगरानी समूह के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा कि यह इलाका सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के समर्थन में तैनात ईरानी बलों की मेजबानी के लिए पहचाना जाता है. साथ ही फेटेमीयुन ब्रिगेड के अफगानी लड़ाके भी यहां तैनात हैं.