पाकिस्तान : दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान के क्वेटा में इसार्इ परिवार पर आर्इएसआर्इएस का हमला, नौ की मौत

क्वेटा : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में दो हमलों में बंदूकधारियों ने एक ईसाई परिवार के चार सदस्यों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं रविवार को हुईं. ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है.... प्रांतीय पुलिस प्रमुख मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 10:30 AM

क्वेटा : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में दो हमलों में बंदूकधारियों ने एक ईसाई परिवार के चार सदस्यों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं रविवार को हुईं. ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है.

प्रांतीय पुलिस प्रमुख मो आज्जम जाह अंसारी ने कहा कि पहला हमला क्वेटा के शाह जमां रोड पर हुआ. बाइक सवार हमलावर ने एक रिक्शे पर गोलियां चलायीं. घटना में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के ट्रक पर किये गये धमाके में 17 की मौत

उन्होंने कहा कि ईसाई परिवार पर यह हमला जानबूझ कर जाति को निशाना बनाने जैसा लग रहा है. हमले में महिला के पिता और तीन अन्य रिश्तेदार मारे गये हैं. अंसारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि यह रंजिश थी या फिर उन्हें जाति के आधार पर निशाना बनाया गया था. दूसरी घटना में क्वेटा के कामबरनी रोड पर दो समूहों में हिंसक संघर्ष हो गया, जिसमें पांच लोग मारे गये और नौ अन्य घायल हो गये.

कहा जा रहा है कि अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हजारा अपने समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान दो गुटों में संघर्ष हो गया. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने अपनी संवाद समिति अमाक पर इस संबंध में बयान जारी किया है. हालांकि, दूसरे हमले के पीछे किसका हाथ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.