इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस में फिर किया हमला, दो की मौत, कई बंधक

पेरिस : फ्रांस में आतंकी हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि दक्षिण फ्रांस में गोलीबारी हुई है. वहां लोगों को बंधक बनाया गया है. इनमें दो बंधकों की मौत हो गयी. दो अलग – अलग इलाकों में हुए हमले में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गयी है. जबकि वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 6:04 PM

पेरिस : फ्रांस में आतंकी हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि दक्षिण फ्रांस में गोलीबारी हुई है. वहां लोगों को बंधक बनाया गया है. इनमें दो बंधकों की मौत हो गयी. दो अलग – अलग इलाकों में हुए हमले में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गयी है. जबकि वहां के सुपरमार्केट में एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने किया है.

फ्रांस के सुपरमार्केट में गोलीबारी और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने की खबर मिलते ही पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फ्रांस का सुरक्षाबल दो स्थानों पर कार्रवाई कर रहा है. एक ट्रिबेस शहर के सुपरमार्केट में जहां लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर है और दूसरा कैरकास्सोन्न में जहां एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.