एशियन खेल में पदक जीतने के लिए आश्वस्त हैं सानिया मिर्जा

undefined... भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उम्मीद हैं कि अगर वह एशियन खेल से पहले फिट हो जाती है तो वह इस बार भी पदक के साथ वापसी करेंगी। सानिया ने 2006 से एशियन खेलों से हर बार भारत की झोली में पदक डाले है और उन्हें इस बार इंडोनेशिया में होने वाले एशियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 6:11 PM

undefined

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उम्मीद हैं कि अगर वह एशियन खेल से पहले फिट हो जाती है तो वह इस बार भी पदक के साथ वापसी करेंगी। सानिया ने 2006 से एशियन खेलों से हर बार भारत की झोली में पदक डाले है और उन्हें इस बार इंडोनेशिया में होने वाले एशियन खेल से भी इसा तरह की उम्मीद है। एनएनआईएस के साथ हुई एक खास बातचीत में सानिया ने कहा कि अगर वह पिछले वर्ष अगस्त में हुए अपने घुटने की चोट से रिकवर कर लेती है तो वह एशियन खेलों में जरूर हिस्सा लेगी।