दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा को पद से हटाने का फैसला

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ एएनसी पार्टी ने आज तड़के मैराथन वार्ता समाप्त की और घोटाले के आरोपों में घिरे, देश के राष्ट्रपति जैकब जुमा को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया.स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है.जुमा ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 11:40 AM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ एएनसी पार्टी ने आज तड़के मैराथन वार्ता समाप्त की और घोटाले के आरोपों में घिरे, देश के राष्ट्रपति जैकब जुमा को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया.स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है.जुमा ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह फैसला किया गया है.स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी कि पार्टी की शक्तिशाली 107 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी) ने प्रिटोरिया के बाहर एक होटल में 13 घंटे तक बैठक की और जुमा को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का निर्णय लिया.

‘टाइम्स’ समाचार पत्र ने गुप्त सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘इसमें 13 घंटे लगे और एएनसी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति ने राष्ट्रपति जैकब जुमा को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया. अन्य मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पार्टी जुमा को पत्र लिखकर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के पद से हटने का आदेश देगी.
इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई और इन रिपोर्टों की पुष्टि करने के लिए एएनसी के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया.पार्टी की समिति उन्हें राष्ट्राध्यक्ष के पद से ‘‘वापस बुला” सकती है और उन पर पद से हटने का दबाव बना सकती है लेकिन इसका पालन करना उनका संवैधानिक दायित्व नहीं है.इसके बाद उन्हें कुछ ही दिनों में संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित करके हटाया जा सकता है.