राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़ी सूचनाएं देने के नाम पर रूसी शख्‍स ने अमेरिकी जासूसों से ऐंठे एक लाख डॉलर

वाशिंगटन : एक रूसी व्यक्ति ने चुराये गये हैकिंग टूल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली सूचना लौटाने का वादा करके पिछले साल अमेरिकी जासूसों से एक लाख डॉलर ऐंठ लिये. न्यूयार्क टाइम्स में शुक्रवार को छपी खबर के अनुसार जिन चीजों को लौटाने का वादा किया गया था उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 6:29 PM

वाशिंगटन : एक रूसी व्यक्ति ने चुराये गये हैकिंग टूल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली सूचना लौटाने का वादा करके पिछले साल अमेरिकी जासूसों से एक लाख डॉलर ऐंठ लिये. न्यूयार्क टाइम्स में शुक्रवार को छपी खबर के अनुसार जिन चीजों को लौटाने का वादा किया गया था उसमें पश्चिम बर्लिन के एक बार में गोपनीय यूएसबी ड्राइव सौंपने और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के ट्विटर अकाउंट पर दिये गये कूट संदेश शामिल हैं.

सीआईए के एजेंटों ने एनएसए से चुराये गये रूसी हैकिंग प्रोग्राम से इन्हें वापस खरीदने के लिये कथित तौर पर पिछले साल अच्छा खासा समय लगाया. खबर में यह भी कहा गया है कि विक्रेता की पहचान नहीं हो पायी है लेकिन उसके तार साइबर अपराधियों एवं रूसी खुफिया तंत्र से जुड़े हैं.

उसने अमेरिकी खुफिया एजेंटों को यह प्रलोभन दिया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के हैकिंग उपकरणों की पेशकश कर सकता है. इसके बारे में शैडो ब्रोकर्स नामक एक संदिग्ध समूह ने ऑनलाइन बिक्री का विज्ञापन दिया था. इनमें से कुछ हैकिंग उपकरणों को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने विकसित किया था ताकि वह अमेरिका के विरोधियों के कंप्यूटर को हैक कर सके.

ये भी पढ़ें… मालदीव के हालात पर भारत की पैनी नजर, पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात

इन्हीं उपकरणों की मदद से अन्य हैकरों ने पिछले साल दुनियाभर की कंप्यूटर प्रणालियों में सेंध लगायी, जिसमें पिछले साल मई में हुए वैश्विक ‘मालवेयर’ हमला भी शामिल है. विक्रेता ने इसके लिए दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी. बर्लिन स्थित होटल के एक कमरे में एक लाख डॉलर से भरा सूटकेस दिया गया था जो अमेरिकी एजेंट की तरफ से शुरुआती भुगतान था.