बगदाद में दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत

बगदाद : बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले तीन दिनों में इराकी राजधानी में हुआ इस तरह का यह दूसरा हमला है. पूर्वी बगदाद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अब्देल गनी अल-सादी ने 26 लोगों के मारे जाने और 90 के […]

बगदाद : बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले तीन दिनों में इराकी राजधानी में हुआ इस तरह का यह दूसरा हमला है. पूर्वी बगदाद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अब्देल गनी अल-सादी ने 26 लोगों के मारे जाने और 90 के घायल होने की जानकारी दी.

सेना और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन्स कमान के प्रवक्ता जनरल साद मान ने बताया, “मध्य बगदाद के अल-तय्यारन चौराहे पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को धमाका कर उड़ा लिया.” तय्यारन चौराहा भीड़-भाड़ वाला कारोबारी केंद्र है जहां काम की तलाश में सुबह से ही दिहाड़ी मजदूर जुट जाते हैं.

मौके पर मौजूद एएफपी के एक फोटोग्राफर ने कहा कि घटनास्थल पर कई एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. इस घटना की फौरन किसी की तरफ से जिम्मेदारी लगी ली गयी है लेकिन ऐसी अधिकतर वारदातों को इस्लामिक स्टेट के जेहादियों द्वारा अंजाम दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >