पाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनल के ब्यूरो प्रमुख को अगवा करने की कोशिश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सेना की आलोचना करने वाले एक पत्रकार ने आज यहां कहा कि उन पर हथियारों से लैस लोगों ने हमला कर दिया और इसके बाद उनके अपहरण का प्रयास किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. वर्ष 2014 में फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता पुस्कार अलबर्ट लांड्रेस पुरस्कार से नवाजे गए ताहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2018 6:32 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सेना की आलोचना करने वाले एक पत्रकार ने आज यहां कहा कि उन पर हथियारों से लैस लोगों ने हमला कर दिया और इसके बाद उनके अपहरण का प्रयास किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए.

वर्ष 2014 में फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता पुस्कार अलबर्ट लांड्रेस पुरस्कार से नवाजे गए ताहा सिद्दीकी ने बताया कि वह रावलपिंडी में हवाईअड्डे जा रहे थे कि तभी उन पर लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और अपहृत होने से पहले वह किसी तरह वहां से निकल भागने में सफल हुए. इस दौरान मारपीट में उन्हें हल्की चोट भी आयी है.

सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा, सुरक्षित हूं और अब पुलिस के पास हूं. किसी भी तरीके से समर्थन की चाहत है इ लापता होने की घटनाएं रुके. भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत सिद्दीकी देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बारे में आलोचनात्मक लेखन के बाद, पहले भी अधिकारियों की तरफ से परेशान किये जाने की शिकायत कर चुके हैं.मानवाधिकार और मीडिया समूहों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल परेशान करने वाला है.

Next Article

Exit mobile version