कड़ी सुरक्षा के बीच नेपाल में चुनाव के दूसरे चरण में 67 फीसदी मतदान

काठमांडू : नेपाल में ऐतिहासिक प्रांतीय और संसदीय चुनावों के अंतिम चरण में 67 फीसदी मतदान हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद इस हिमालयी देश में राजनीतिक स्थिरता आयेगी. पहले चरण में 65 फीसदी मतदान हुआ था और दूसरे चरण में दो फीसदी अधिक मतदान हुआ है. ... नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 10:52 PM

काठमांडू : नेपाल में ऐतिहासिक प्रांतीय और संसदीय चुनावों के अंतिम चरण में 67 फीसदी मतदान हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद इस हिमालयी देश में राजनीतिक स्थिरता आयेगी. पहले चरण में 65 फीसदी मतदान हुआ था और दूसरे चरण में दो फीसदी अधिक मतदान हुआ है.

नेपाल में 45 जिलों में संसद की प्रतिनिधि सभा की 128 सीटों और 256 प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान हुआ. अंतिम चरण में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित 4,482 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रतिनिधि सभा के लिए 1,663 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 2,819 प्रत्याशी मैदान में हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ. मतदान के लिए कम से कम 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये थे. चुनाव का पहला चरण 26 नवंबर को 32 जिलों में सफलतापूर्वक पूरा हुआ था. चुनाव से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विस्फोटों को देखते हुए सुरक्षा कड़ी करने के लिए सेना सहित करीब 200,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया. सितंबर 2015 में नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं.