इजरायल ने सीरिया की राजधानी के नजदीकी वाले इलाकों में किया हमला

बेरुत : इजरायल के लडाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती इलाकों में बमबारी की है. उक्त जानकारी सीरिया के मामलों पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑबजरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है.... ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रमी अब्दुल रहमानी ने बताया कि इजरायल के विमानों ने दमिश्क के निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 10:42 AM

बेरुत : इजरायल के लडाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती इलाकों में बमबारी की है. उक्त जानकारी सीरिया के मामलों पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑबजरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है.

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रमी अब्दुल रहमानी ने बताया कि इजरायल के विमानों ने दमिश्क के निकट जमराया क्षेत्र में एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और गोदामों सहित अन्य जगहों को निशाना बनाया. इन गोदामों में प्रशासन और इसके सहयोगियों ने हथियार और गोला-बारुद रखे थे.

सटीक लक्ष्य की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है. राजधानी में मौजूद संवाददाता ने भी धमाके की जोरदार आवाजें सुनी. सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया, दमिश्क प्रांत में एक इजरायल मिसाइल हमले ने हमारे वायु हमले को अवरुद्ध कर दिया और हमारे तीन ठिकानों को निशाना बनाया है.