अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को फिर लिया हिरासत में
इस्लामाबाद : भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान से एक बार फिर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी की खबरें आ रही हैं. अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार 24 नवंबर को नजरबंदी से रिहा हुए हाफिज सईद को गुरुवार को एक बार फिर हिरासत में लिया गया है. हाफिज […]
इस्लामाबाद : भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान से एक बार फिर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी की खबरें आ रही हैं. अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार 24 नवंबर को नजरबंदी से रिहा हुए हाफिज सईद को गुरुवार को एक बार फिर हिरासत में लिया गया है. हाफिज की रिहाई के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जतायी थी.
हाफिज की गिरफ्तारी की खबरों के बीच यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस मामले में उसकी पुन: गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों की मानें तो हाफिज को किसी कमजोर मामले में गिरफ्तार किया गया है, ताकि अदालत उसे आसानी से छोड़ दे. हाफिज की गिरफ्तारी भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आगे एक दिखावा बताया जा रहा है.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई से नाराज ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कहा कि यह घटनाक्रम पाकिस्तान के इस दावे का खोखलापन जाहिर करता है कि पाकिस्तानी सरजमीं आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सईद संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकी है. उसे हमारे वित्त विभाग ने भी आतंकवादी घोषित किया है. हमने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. इसलिए किसी के दिमाग में यह संदेह नहीं है कि यह व्यक्ति आतंकी सरगना है.
उन्होंने कहा, उसको रिहा करने, उसे जनसभा करने देने और लोगों के समक्ष उपस्थित होने की इजाजत देने से पाकिस्तान के हित की रक्षा नहीं होती. यह पाकिस्तान के उस दावे के खिलाफ है कि उसके यहां आतंकवादियों की पनाहगाह नहीं है. निश्चित तौर पर यह उसके दावे के खोखलेपन को दिखाता है. सईद हाल ही में नजरबंदी से रिहा हुआ है. उसकी रिहाई के तत्काल बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि इस आतंकी को तत्काल फिर से गिरफ्तार करे और उसपर मुकदमा चलाये.
