जापान में दो – तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं शिंजो आबे :ओपिनियन पोल

तोक्यो (जापान) : जापान में होने वाले चुनाव से पहले यहां हुए चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक प्रधानमंत्री शिंजो आबे का सत्तारुढ गठबंधन चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की तरफ बढ रहा है. रायशुमारी के अनुसार, यहां तोक्यो की लोकप्रिय गवर्नर यूरिको कोई के द्वारा स्थापित की गई नई पार्टी का चुनाव में कोई ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 12, 2017 3:01 PM

तोक्यो (जापान) : जापान में होने वाले चुनाव से पहले यहां हुए चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक प्रधानमंत्री शिंजो आबे का सत्तारुढ गठबंधन चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की तरफ बढ रहा है. रायशुमारी के अनुसार, यहां तोक्यो की लोकप्रिय गवर्नर यूरिको कोई के द्वारा स्थापित की गई नई पार्टी का चुनाव में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है.

कियोदो न्यूज और कारोबारी दैनिक निक्केई द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक, आबे की रुढविादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और इसके गठबंधन सहयोगी कोमिटो के 465 सीटों में से 300 सीट जीतने की उम्मीद है. चुनाव 22 अक्तूबर को होंगे.

पाठकों के पसंदीदा अखबार योमियूरी शिम्बुन ने कहा है कि एलडीपी बिना किसी गठबंधन सहयोगी के अकेले ही सुरक्षित जनमत हासिल कर लेगी. दो-तिहाई बहुमत बहुमत हासिल करने से आबे को संसद में जापान के संविधान में संशोधन करने की क्षमता हासिल हो जाएगी. वहीं, यूरिको कोईके द्वारा स्थापित पार्टी ऑफ होप को महज 60 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

Next Article

Exit mobile version