लंदन : अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका, कुछ लोगों के घायल होने की खबर

लंदन : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका टावर हिल स्टेशन में हुआ है. धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है. हालांकि अब तक यह बता नहीं लगाया जा सका है कि धमाका कैसे और किस संगठन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 7:28 PM

लंदन : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका टावर हिल स्टेशन में हुआ है. धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है. हालांकि अब तक यह बता नहीं लगाया जा सका है कि धमाका कैसे और किस संगठन ने किया है.

घटना के बाद पुलिस ने टावर हिल स्टेशन को खाली करा दिया है और ट्रेनों की आवा-जाही को भी रोक दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन में रखे बैग से धुंआ निकलते देखा गया और विस्‍फोट के गंध में आ रहे थे. हालांकि ऐसी भी खबर है कि बैग में रखे बैट्री में विस्फोट हुआ है.

गौरतलब हो कि 15 सितंबर को लंदन के पर्सन्स ग्रीन स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 30 लोग घायल हुए थे. इस मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.