बार्सिलोना में ''आतंकी हमला'', वैन ने भीड़ को रौंदा, 13 की मौत
बार्सिलोना : स्पेन के बार्सिलोना में एक ड्राइवर ने वाहन को राहगीरों के बीच घुसा दिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है.इधर टेरर अटैक के बाद पुलिस ने मेट्रो और रेलवे स्टेशनों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
बार्सिलोना : स्पेन के बार्सिलोना में एक ड्राइवर ने वाहन को राहगीरों के बीच घुसा दिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है.इधर टेरर अटैक के बाद पुलिस ने मेट्रो और रेलवे स्टेशनों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं.
कैटोलोनिया प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा, बार्सिलोना के लॉस रामब्लास इलाके में एक व्यक्ति ने वाहन से टक्कर मारी, कई लोग घायल हो गए. एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं.
लास रामब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका हैं. आमतौर पर यहां पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं. स्पेन अब तक इस तरह के चरमपंथी हमले से बचा रहा है जो हाल के समय में फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है