आॅस्ट्रेलिया का वीजा लेने के लिए जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे भारतीय

मेलबर्न : आॅस्ट्रेलिया सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय नगारिक एक जुलाई से पर्यटक वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आव्रजन एवं सीमा सुरक्षा के लिए आॅस्ट्रेलिया के सहायक मंत्री एलेक्स हॉके ने बताया कि पर्यटक वीजा के लिए आवेदन दायर करने का ऑनलाइन विकल्प भारतीय के अनुभव को और आसान बना […]

मेलबर्न : आॅस्ट्रेलिया सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय नगारिक एक जुलाई से पर्यटक वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आव्रजन एवं सीमा सुरक्षा के लिए आॅस्ट्रेलिया के सहायक मंत्री एलेक्स हॉके ने बताया कि पर्यटक वीजा के लिए आवेदन दायर करने का ऑनलाइन विकल्प भारतीय के अनुभव को और आसान बना देगा.

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज, राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी पर होगा अंतिम फैसला

एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि आॅस्टेलिया के एक पर्यटक स्थल के तौर पर लोकप्रिय होने के बाद से भारत में आॅस्ट्रेलियाई वीजा की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वर्ष 2017 के शुरुआती चार माह में ही देश का आव्रजन एवं सीमा सुरक्षा विभाग ने 65,000 से अधिक भारतीयों को पर्यटक वीजा प्रदान कर चुका है.

पुर्तगाल के जंगलों में लगी भीषण आग, 62 की जल कर मौत, जानें क्यों लगी आग

एलेक्स हॉके ने कहा, ‘पर्यटक वीजा आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन एक उल्लेखनीय वृद्धि है, जिससे भारतीय आवेदकों को ऑस्ट्रेलिया में पर्यटक या कारोबारी पर्यटकों या जो परिवार एवं दोस्तों से मिलना चाहते हैं, उन्हें मदद मिलेगी.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >