2021 Mahindra XUV300 Launched Petrol AMT : Mahindra & Mahindra ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय XUV300 को ऑल-न्यू पेट्रोल AutoSHIFT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है. Mahindra XUV300 के नये अवतार की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि इलेक्ट्रिक सनरूफ अब मैनुअल और ऑटोशिफ्ट दोनों एडिशंस पर मिड वेरिएंट W6 से ही अवेलेबल होगी. पहले AMT सिर्फ XUV300 के डीजल वेरिएंट के साथ ही अवेलेबल था, लेकिन अब कंपनी इसे पेट्रोल में भी पेश कर दिया है. महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. जानें कैसी है महिंद्रा की नयी SUV.
संबंधित खबर
और खबरें