Video : लखनऊ को उनके ही घर में मात देने उतरेगी माही सेना

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लगातार तीन मुकाबले हारने के साथ आज जीत की तलाश में उतरेगी. उसके सामने टीम माही को हराने की चुनौती है.

By Raj Lakshmi | May 3, 2023 4:05 PM

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने सामने होंगी.लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लगातार तीन मुकाबले हारने के साथ आज जीत की तलाश में उतरेगी. उसके सामने टीम माही को हराने की चुनौती है. इस बीच केएल राहुल का चोटिल होना भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये नुकसानदेह साबित हो सकता है. उधर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी यह मुकाबला खास है. पिछले दो मुकाबलों में उसे भी राजस्थान और पंजाब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम धोनी यहां पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) वर्तमान में आईपीएल 2023 अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के भी 10 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. पिछली मुकाबलों में एलएसजी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हराया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने घरेलू मैदान, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ में अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. घर में खेलते समय एलएसजी ने केवल दो बार जीत हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version