झारखंड में कुछ रियायतों के साथ 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, इन जिलों में पूर्व की तरह पाबंदियां जारी

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह कुछ रियायतों के साथ एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब पहले से लागू प्रतिबंध तीन जून की सुबह छह बजे से 10 जून की सुबह छह बजे तक जारी रहेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षतावाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक में कोविड-19 संक्रमित मामलों की घटती संख्या को देखते हुए पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया. अगले एक सप्ताह यानी 10 जून तक संक्रमण के मामलों के आधार पर जिलों को दो वर्गों में बांटा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 12:06 PM

Jharkhand  में कुछ रियायतों के साथ 10 जून तक बढ़ा Lockdown, इन जिलों में पूर्व की तरह पाबंदियां जारी

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह कुछ रियायतों के साथ एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब पहले से लागू प्रतिबंध तीन जून की सुबह छह बजे से 10 जून की सुबह छह बजे तक जारी रहेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षतावाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक में कोविड-19 संक्रमित मामलों की घटती संख्या को देखते हुए पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया. अगले एक सप्ताह यानी 10 जून तक संक्रमण के मामलों के आधार पर जिलों को दो वर्गों में बांटा गया है. देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version