अब ‘आशीर्वाद यात्रा’ पर LJP में घमासान, भतीजे चिराग को चाचा पशुपति पारस ने नाम बदलने की दी सलाह

LJP Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी में जारी विवाद के बीच 5 जुलाई से चिराग पासवान ने बिहार के हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा निकालने की तैयारी तेज कर दी है. 5 जुलाई को पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जन्मदिन है. लिहाजा, चिराग पासवान ने अपने पिता के सियासी गढ़ रहे हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा निकालने की घोषणा की है. इस मसले पर चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस का बयान भी सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 5:13 PM

LJP नेता Chirag Paswan की 5 July की Ashirwad Yatra पर Pashupati Paras का बड़ा बयान | Prabhat Khabar

LJP Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी में जारी विवाद के बीच 5 जुलाई से चिराग पासवान ने बिहार के हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा निकालने की तैयारी तेज कर दी है. 5 जुलाई को पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जन्मदिन है. लिहाजा, चिराग पासवान ने अपने पिता के सियासी गढ़ रहे हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा निकालने की घोषणा की है. इस मसले पर चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस का बयान भी सामने आया है. पशुपति पारस लोजपा से दूसरे गुट के नेता हैं और कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पार्टी के पांच सांसदों के साथ चिराग के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था.

Next Article

Exit mobile version