जानिए कौन है ज्योति और नेहा ? जिनकी कहानी में दिखता है न्यू हिंदुस्तान, देखें वीडियो

Barbershop Girls: सार्थक बदलाव एक दिन की क्रांति नहीं होती. यह विचारों की क्रांति होती है जो दूसरों के लिए नए उदाहरण गढ़ते हैं. उत्तर प्रदेश के बनवारी टोला की दो बहनों ने लैंगिक समानता का संदेश देते हुए ऐसी ही मिसाल कायम की है. जिनकी कहानी कहता एड वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 1:22 PM

Barbershop Girls: गांव -देहात में नाई की दुकान, अमूमन इस तस्वीर में दूर- दूर तक कोई महिला इस पेशे से जुड़ी नजर नहीं आती. लेकिन ज्योति और नेहा दो बहनों ने रूढ़िवादी विचारों की जंजीरों को तोड़कर महिला शक्तिकरण की तस्वीर पेश की है. जो वाकई प्रेरणा देती है. उन्होंने अपने पिता की नाई की दुकान को चलाने का फैसला लिया . इनकी वास्तविक कहानी के जरिए नई पीढ़ी की नई सोच का संदेश देता विज्ञापन का एक वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. बच्चे के जन्म पर पारंपरिक सोहर गीत में बबुआ के साथ बबुनी शब्द का प्रयोग, ‘उस्तुरे को क्या पता वह किसके हाथ में है ?’ और ‘बच्चे जो देखते हैं वहीं सिखते हैं’इन वाक्यों में लैंगिग समानता का संदेश प्रभाव डालता है. पुरूष प्रधान पेशे में कदम रखकर ज्योति और नेहा, दृढ़ विश्वास का प्रतिनिधित्व करती हैं. विज्ञापन के जरिए बच्चा जो देश का भविष्य है उसे बेहतर बनाने के लिए बेहतर इंसान बनने की शिक्षा दी गई है.

घर की दहलीज के इस पार हो या फिर उस पार हर क्षेत्र में आज महिलाएं परचम लहरा रही हैं. दोनों बहनों की प्रेरक कहानी कहता यह वीडियो नई पीढ़ी को संवारने के साथ हम सबकी प्रगतिशील सोच को भी संवार रहा है. जहां महिलाशक्तिकरण की ताकत के आगे लैंगिक रूढ़िवादिता और तमाम बंधन बौने नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version