कहानी ज्योति की, जिसने बीमार पिता को बिठा साइकिल से नापी 1200 किमी की दूरी

बिहार की रहने वाली ज्योति कुमारी ने लॉकडाउन के बीच साइकिल से ही हरियाणा के गुरूग्राम से बिहार के दरभंगा तक 1200 किमी की दूरी साइकिल से नाप दी.

By SurajKumar Thakur | May 23, 2020 3:48 PM

बिहार की बेटी ज्योति, बीमार पिता को बिठा साइकिल से नापी 1200 किमी की दूरी II Gurugram to Darbhanga

बिहार की रहने वाली ज्योति कुमारी ने लॉकडाउन के बीच साइकिल से ही हरियाणा के गुरूग्राम से बिहार के दरभंगा तक 1200 किमी की दूरी साइकिल से नाप दी. वो भी अपने बीमार पिता को साइकिल में बिठाकर.

जानकारी के मुताबिक ज्योति ने इस दूरी को तय करने के लिये 8 दिन तक लगातार साइकिल चलाई. गौर करने वाली बात है कि ज्योति केवल 15 साल की है. अभी 8वीं में पढ़ती है.