kargil vijay diwas 2020: कारगिल से गलवान तक, कितनी ताकतवर हुई भारतीय सेना

कारगिल से लेकर गलवान वैली की घटना तक भारत की सेना काफी मजबूत है. 21 लाख सैनिकों के साथ भारत दुनिया की कुछ चुनिंदा सैन्य शक्तियों में शुमार किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2020 9:27 AM

kargil vijay diwas 2020: कारगिल से गलवान तक, कितनी ताकतवर हुई भारतीय सेना

कारगिल की जंग को 21 साल बीत चुके हैं. पाकिस्तान के ऊपर जीत की याद में भारत हर साल कारगिल विजय दिवस मनाता है. ये एक एतिहासिक विजय थी जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान द्वारा कब्जा कर लिये गये अपनी एक-एक इंच जमीन को आजाद करवाया था. कारगिल से लेकर गलवान वैली की घटना तक भारत की सेना काफी मजबूत है.

21 लाख सैनिकों के साथ भारत दुनिया की कुछ चुनिंदा सैन्य शक्तियों में शुमार किया जाता है. भारत के पास वायुसेना में राफेल, मिराज, सुखोई और तेजस जैसे विमान हैं. समुद्र में भारत के पास आइएनएस अरिहंत और आइएनएस चक्र जैसी परमाणु पनडुब्बियां हैं. आइएनएस विक्रमादित्य और आइएनएस विराट जैसे एयरक्राफ्ट करियर हैं. भीष्म और वज्र जैसे युद्ध टैंक हैं.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Next Article

Exit mobile version