जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोट कैसे हुआ? सुरक्षा एजेंसियां पता कर रही कारण

Jammu Airforce Station Blast: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के अंदर शनिवार की देर रात दो धमाकों की जांच तेज हो चुकी है. इन धमाकों की जांच एनआईए कर रही है. पुलिस भी जांच में शामिल है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में एयरफोर्स स्टेशन के अंदर धमाके में इम्पैक्ट आईईडी इस्तेमाल करने की खबरें भी आई हैं. कई देशों की सेना इम्पैक्ट आईईडी का इस्तेमाल करती है. यह जमीन पर आने के साथ ही फट जाता है. हालांकि, जांच के बाद ही किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था? इस सवाल का जवाब मिल सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 4:23 PM

Jammu Airforce Station पर विस्फोट कैसे हुआ? सुरक्षा एजेंसियां पता कर रही कारण | Prabhat Khabar

Jammu Airforce Station Blast: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के अंदर शनिवार की देर रात दो धमाकों की जांच तेज हो चुकी है. इन धमाकों की जांच एनआईए कर रही है. पुलिस भी जांच में शामिल है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में एयरफोर्स स्टेशन के अंदर धमाके में इम्पैक्ट आईईडी इस्तेमाल करने की खबरें भी आई हैं. कई देशों की सेना इम्पैक्ट आईईडी का इस्तेमाल करती है. यह जमीन पर आने के साथ ही फट जाता है. हालांकि, जांच के बाद ही किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था? इस सवाल का जवाब मिल सकता है.देखिए पूरी खबर..

Next Article

Exit mobile version