Hindi Diwas 2021: हिंदी भाषा नहीं संस्कार, कोरोना संकट में ‘नमस्ते’ बना ग्लोबल

Hindi Diwas: दुनियाभर में कोरोना वायरस संकट के बीच ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ और ‘दो गज की दूरी बेहद जरूरी’ को संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय माना गया. इस बीच नमस्ते को भी बड़ी जगह दी गई. दरअसल नमस्ते से अभिवादन तो होता ही है साथ ही कोरोना संक्रमण भी रोकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 9:41 AM

Hindi Diwas 2021: हिंदी भाषा नहीं संस्कार, कोरोना संकट में ‘नमस्ते’ बना ग्लोबल | Prabhat Khabar

दुनियाभर में कोरोना वायरस संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंगऔर दो गज की दूरी बेहद जरूरीको संक्रमण से बचाव का अचूक उपाय माना गया. इस बीच नमस्ते को भी बड़ी जगह दी गई. दरअसल नमस्ते से अभिवादन तो होता ही है साथ ही कोरोना संक्रमण भी रोकता है. बड़े नेताओं की एक-दूसरे को नमस्ते करते कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल कोरोना संकट के दौरान हुई. देखिए पूरी खबर….

Next Article

Exit mobile version