गुमला : ट्रैक्टर चलाकर मंजू ने तोड़ा गांव का अंधविश्वास, पहले जुर्माना अब सम्मान

गुमला जिला में सिसई प्रखंड के डहूटोली गांव में ट्रैक्टर चलाकर गांव के लोगों का अंधविश्वास तोड़ने वाली मंजू को अब सम्मान मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 3:16 PM

गुमला : ट्रैक्टर चलाकर मंजू ने तोड़ा गांव का अंधविश्वास, पहले जुर्माना अब सम्मान

गुमला जिला में सिसई प्रखंड के डहूटोली गांव में ट्रैक्टर चलाकर गांव के लोगों का अंधविश्वास तोड़ने वाली मंजू को अब सम्मान मिला है. पहले उस पर खेत जोतने पर जुर्माना लगा दिया. इसके पीछे ग्रामीणों की दलील ये है कि इससे गांव में आकाल और महामारी फैल सकती है.

ग्रामीणों ने उसे रोक दिया गया था, अब खेतों में ट्रैक्टर से हल चलाकर महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश करने वाली मंजू को सम्मानित किया गया है. केन्द्रीय राज़ी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया मौका था विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मांडर मुड़मा जतरा स्थल में केन्द्रीय राज़ी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस व आदिवासी अधिकार दिवस का.

जंहा पारम्परिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में आदिवासी महिला -पुरुष एकत्रित हुए थे. इसी कार्यक्रम में मंजू उरांव को आमंत्रित कर समाज के प्रबुद्ध जनों ने मंजू की प्रशंसा करते हुए समानित कर उसका हौसला अफजाई की. कार्यक्रम स्थल में मंजू उरांव ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खुब सुर्खियां व तालियां बटोरी.

Next Article

Exit mobile version