Farmers Protest पर Modi सरकार और Twitter के बीच क्यों छिड़ गई रार, यहां समझे पूरा मामला

किसान आंदोलन के दौर में ट्वीटर भारत में मुश्किलों में घिरता नजर आ रहा है. सरकार ने नोटिस भेजकर माइक्रो-ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म से संदिग्ध खातों को ब्‍लॉक करने को कहा है. क्योंकि सरकार को शक है कि ये अकाउंट्स खालिस्‍तान समर्थकों के हैं या फिर इन्‍हें पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से शह मिल रही है. बता दे कि किसान आंदोलन में ट्विटर की मिसयूज को लेकर ट्वीटर पहले से ही सरकार के रडार पर है. इससे पहले केंद्र ने ट्विटर को 257 हैंडल्‍स कि लिस्ट भेजी थी और उसे ब्लॉक करने के लिए कहा था. इसके बाद फिर से सरकार ने 1178 अकांउट्स को ब्‍लॉक करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 10:11 PM

Farmers Protest  पर Modi सरकार और Twitter के बीच क्यों छिड़ गई रार, यहां समझे पूरा मामला

किसान आंदोलन के दौर में ट्वीटर भारत में मुश्किलों में घिरता नजर आ रहा है. सरकार ने नोटिस भेजकर माइक्रो-ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म से संदिग्ध खातों को ब्‍लॉक करने को कहा है. क्योंकि सरकार को शक है कि ये अकाउंट्स खालिस्‍तान समर्थकों के हैं या फिर इन्‍हें पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से शह मिल रही है. बता दे कि किसान आंदोलन में ट्विटर की मिसयूज को लेकर ट्वीटर पहले से ही सरकार के रडार पर है. इससे पहले केंद्र ने ट्विटर को 257 हैंडल्‍स कि लिस्ट भेजी थी और उसे ब्लॉक करने के लिए कहा था. इसके बाद फिर से सरकार ने 1178 अकांउट्स को ब्‍लॉक करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version