गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन की मनाही, मुश्किल में पड़ चुके हैं श्रीकृष्ण और गजानन, यहां देखें कहानी

नहीं करना चाहिए. गणेश चतुर्थी पर चांद के दर्शन करने पर झूठे आरोप लगते हैं. आप पर झूठे कलंक भी लग सकते हैं. एक कथा के मुताबिक एक बार भगवान श्रीकृष्ण ने गणेश चतुर्थी को चंद्रदर्शन किया था. इस कारण उन पर स्यामंतक मणि चोरी करने का झूठा कलंक लगा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 4:33 PM

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर नहीं देखें Moon, यहां देखिए पौराणिक कथा? | Prabhat Khabar

Ganesh Chaturthi 2021: देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को लेकर उत्साह है. कोरोना संकट (Corona Pandemic) के बीच गणेश चतुर्थी पर विशेष सावधान रहने की हिदायत दी गई है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी है. यह 10 सितंबर (10 September) को पड़ रही है. धर्मग्रंथों में जिक्र है कि इस दिन लोगों को गलती से भी चंद्र दर्शन (Chandra Drashan) नहीं करना चाहिए. गणेश चतुर्थी पर चांद के दर्शन करने पर झूठे आरोप लगते हैं. आप पर झूठे कलंक भी लग सकते हैं. एक कथा के मुताबिक एक बार भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Shrikrishna) ने गणेश चतुर्थी को चंद्रदर्शन किया था. इस कारण उन पर स्यामंतक मणि चोरी करने का झूठा कलंक लगा था.

Next Article

Exit mobile version