Musk का मिशन Humanoid, आपके इशारे पर चाय-कॉफी बनाएंगे रोबोट, AC करेंगे ON-OFF

एलन मस्क के मुताबिक ह्यूमन रोबोट का नाम टेस्ला बॉट होगा. इसमें टेस्ला की कार में इस्तेमाल ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस सॉफ्टवेयर को यूज किया जाएगा. इसे आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस पर चलाया जाएगा. इससे घरेलू कामकाज में मदद ली जा सकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 3:53 PM

Human Robot भी बना रहे Tesla के CEO Elon Musk, अगले साल Prototype करेंगे लॉन्च | Prabhat Khabar

Elon Musk Humanoid: अपने अमेजिंग आइडिया के लिए फेमस एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार बनाया. अंतरिक्ष में सैर करने के साथ ही मंगल पर कॉलोनी बनाने की तैयारी में हैं. अब, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी मानव रोबोट पर काम कर रही है. इसका प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार भी हो जाएगा. एलन मस्क के मुताबिक ह्यूमन रोबोट का नाम टेस्ला बॉट होगा. इसमें टेस्ला की कार में इस्तेमाल ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस सॉफ्टवेयर को यूज किया जाएगा. इसे आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस पर चलाया जाएगा. इससे घरेलू कामकाज में मदद ली जा सकेगी. इस रोबोट के जरिए दूसरे काम भी कराए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version