Election Results 2023: तीन राज्यों में बीजेपी तो तेलंगाना में कांग्रेस की जय!

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ और तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती चल रही है. इस बीच, मतगणना के रुझान के आंकड़े सामने आए हैं

By Mahima Singh | December 3, 2023 1:44 PM

Election Results 2023 Today: तीन राज्यों में बीजेपी तो तेलंगाना में कांग्रेस की जय !

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ और तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर मतपत्र और 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती चल रही है. इस बीच, मतगणना के रुझान के आंकड़े सामने आए हैं, जिससे राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई है. सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के आंकड़े से कुछ राहत मिली थी. पार्टी को उम्मीद है कि वह लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. वहीं बीजेपी को भरोसा है की राजस्थान अपना पुराना इतिहास दोहराएगा जहां 5 साल में सरकार बदलने का रिकॉर्ड है वहीं रूझानों के अनुसार मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी आगे चल रही है. जहां बीजेपी के सभी नेता इस जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री को दे रहे हैं. बात करें छतीसगढ़ की तो यहां भी बीजेपी आगे चल रही है और तेलगांना में कांग्रेस आगे चल रही है. अब देखना होगा कहां किसकी सरकार बनती है.

Voting for the assembly elections of 4 states took place on November 25 and on December 3, counting of ballot papers is going on at all the centers from 8 am and the votes cast through EVMs from 8.30 am. Meanwhile, data on vote counting trends has come out, which has created a stir in the politics of Rajasthan. The Congress party in power got some relief from the exit poll figures. The party hopes to return to power for the second consecutive time. At the same time, BJP is confident that Rajasthan will repeat its old history where there is a record of changing the government in 5 years, while according to the trends, if we talk about Madhya Pradesh, BJP is leading here. Where all the BJP leaders are giving all the credit for this victory to the Prime Minister. Talking about Chhattisgarh, here also BJP is leading and Congress is leading in Telangana. Now it has to be seen where and whose government is formed.

Next Article

Exit mobile version