VIDEO: डुमरी उपचुनाव में दि‍खा वोटरों में उत्साह, नक्सलियों के गढ़ रहे नारायणपुर में अच्छी वोटिंग

डुमरी उपचुनाव मंगलवार की शाम पांच बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान मतदाताओं को उत्साह देखते ही बन रहा था. आधी आबादी चूल्हा-चौका छोड़कर पहले बूथ के लिए निकली और जमकर वोटिंग की. बूथों पर महिला वोटरों की लंबी कतार दिख रही थी.

By Guru Swarup Mishra | September 5, 2023 6:53 PM

डुमरी उपचुनाव मंगलवार की शाम पांच बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान मतदाताओं को उत्साह देखते ही बन रहा था. आधी आबादी चूल्हा-चौका छोड़कर पहले बूथ के लिए निकली और जमकर वोटिंग की. बूथों पर महिला वोटरों की लंबी कतार दिख रही थी. बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. नक्सली जब वोटिंग नहीं करने का फरमान जारी करते थे, तो इलाके के लोग डर कर अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते थे और मतदान प्रतिशत काफी कम रहता था. जागरूकता आई. धीरे-धीरे नक्सलियों की पकड़ कमजोर हुई और इसी इलाके में वोटर अब जमकर वोट कर रहे हैं. राजकीय कृत मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्र हैं. 203 और 204. दोनों मिलाकर लगभग 2300 मतदाता है. यहां वोटिंग स्लो होने के कारण 3:00 बजे भी लगभग 55 से 60% तक ही मतदान हो सका है. शाम पांच बजे तक वोटर बूथों पर पहुंचते रहे और मतदान करते रहे. झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से जारी थी. शाम पांच बजे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दो लाख 98 हजार 629 वोटरों ने छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी.

Next Article

Exit mobile version