बच्चों के दांतों में होने वाली कैविटी को न करें इग्नोर, जानें डॉक्टर की क्या है सलाह

दांत का दर्द किसी भी इंसान को परेशान कर सकता है. जिससे न केवल दांत बल्की ये पूरे हिस्से को लपेटता है. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि कैसे अपने दांतों को कैविटी से बचाया जाए. इस बारे में डॉक्टर से जानेंगे उनकी क्या सलाह है.

By Bimla Kumari | December 5, 2022 8:09 AM

बच्चों के दांतों में होने वाली कैविटी को न करें इग्नोर, जानें डॉक्टर की क्या है सलाह

दांत का दर्द किसी भी इंसान को परेशान कर सकता है. जिससे न केवल दांत बल्की ये पूरे हिस्से को लपेटता है. ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि कैसे अपने दांतों को कैविटी से बचाया जाए. ऐसे में पैरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के दूध के दांत सड़े नहीं और रोजाना सुबह और शाम ब्रश जरूर कराएं. दांतों को सड़ने से बचाने के लिए आज हम जानी मानी डेंटल सर्जन डॉक्टर आशा वर्मा से दांतों की सफाई से लेकर बच्चों में होने वाली सड़न और उपाय के बारे में जानेंगे.

Next Article

Exit mobile version