कैसा है धोनी का फार्म हाउस ? फल सब्जियों के साथ खास है कड़कनाथ

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 41 साल हो गये हैं. एमएस धोनी के जन्मदिन के मौके पर आपको हम उनके फार्म हाउस की सैर करा रहे हैं. धोनी का फार्म हाउस करीब 44 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. जिसमें वह ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉवेरी, सब्जियों की खेती करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 5:28 PM

कैसा है धोनी का फार्म हाउस? फल सब्जियों के साथ खास है कड़कनाथ

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 41 साल हो गये हैं. एमएस धोनी के जन्मदिन के मौके पर आपको हम उनके फार्म हाउस की सैर करा रहे हैं. धोनी का फार्म हाउस करीब 44 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

जिसमें वह ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉवेरी, सब्जियों की खेती करते हैं. गिर नस्ल की गाय भी धोनी अपने फार्म हाउस में रखे हैं, जिससे करीब 500 लीटर दूध की बिक्री भी करते हैं. धोनी के फार्म हाउस का आकर्षण का केंद्र कड़कनाथ मुर्गा है. करीब 2000 कड़नाथ मुर्गा उन्होंने मध्य प्रदेश के झाबुआ से मंगाया था. जो अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है.