धनबाद के कतरास में 75 प्रतिशत रोजगार की गारंटी को लेकर बेरोजगार युवकों ने निकाला जुलूस, देखें VIDEO

धनबाद में 75 प्रतिशत रोजगार की गारंटी को लेकर रामकनाली कोलियरी से जुलूस निकालकर सलानपुर कोलियरी मुख्य द्वार पर अपना हक और रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सैकड़ों युवक हाथ में बैनर झंडा लेकर नारे लगा रहे थे.

By Nutan kumari | August 8, 2023 2:27 PM

75 प्रतिशत रोजगार गारंटी को लेकर निकाला जुलूस, जानें पूरा मामला

धनबाद, सुमन कुमार सिंह : धनबाद जिले के कतरास में ग्रामीण बेरोजगार स्थानीय युवकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा एंव झारखंड विस्थापित मोर्चा के बैनर तले 75 प्रतिशत रोजगार की गारंटी को लेकर रामकनाली कोलियरी से जुलूस निकालकर सलानपुर कोलियरी मुख्य द्वार पर अपना हक और रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सैकड़ों युवक हाथ में बैनर झंडा लेकर नारे लगा रहे थे. आंदोलनकारी ने सलानपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा. बता दें कि यह जुलूस भारत कोकिंग कोल लिमिटेड एरिया चार के अंतर्गत सालनपुर कोलियरी के कई अंडरग्राउंड खदान को विगत 15 महीनों से बीसीसीएल प्रबंधन ने बंद कर दिया है.