देहरादून में अचानक टूटा पुल, नदी में समाई कई गाड़ियां, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

जाखन नदी पर बना रानी पोखरी पुल काफी पुराना है. तेज बारिश के कारण शुक्रवार सुबह पुल के बीच का हिस्सा अचानक ढह गया. इस दौरान पुल पर से गुजर रहे कई वाहन उसमें समा गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 4:47 PM

Uttarakhand के Dehradun में अचानक टूटा Jakhan Bridge, नदी में समाई कई गाड़ियां | Prabhat Khabar

Dehradun Flood News: उत्तराखंड के देहरादून में रानी पोखरी पुल अचानक टूट गया. देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाले पुल के टूटने के दौरान कई गाड़ियां उसमें समा गई. इस घटना में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. जाखन नदी पर बना रानी पोखरी पुल काफी पुराना है. तेज बारिश के कारण शुक्रवार सुबह पुल के बीच का हिस्सा अचानक ढह गया. इस दौरान पुल पर से गुजर रहे कई वाहन उसमें समा गए. पुल टूटने के बाद ऋषिकेश का देहरादून और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से संपर्क कट गया है. इसको देखते हुए भानियावाला से ऋषिकेश आने और जाने का वैकल्पिक रास्ता खोला गया है.