Cyclone Yaas Update: यास चक्रवात को लेकर झारखंड में रेड अलर्ट जारी, बिहार में क्या हैं हालात?

Cycone Yaas Update: ‘यास’ गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. यह 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्‍तक देगा. इस तूफान का असर झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान की मानें तो पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान 'यास' आगे बढ़ रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल होगा. लैंडफॉल करते समय इस तूफान की शक्ति भी अम्फान जितनी ही होगी. इस तूफान की शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये जहां से टकराएगा वहां से 700 किलोमीटर तक के इलाकों को सीधे प्रभावित करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2021 1:02 PM

Cyclone Yaas Update: Yaas को लेकर Jharkhand में रेड अलर्ट, Bihar की क्या है स्थिति? | Prabhat Khabar

Cycone Yaas Update: ‘यास’ गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. यह 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्‍तक देगा. इस तूफान का असर झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान की मानें तो पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान ‘यास’ आगे बढ़ रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल होगा. लैंडफॉल करते समय इस तूफान की शक्ति भी अम्फान जितनी ही होगी. इस तूफान की शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये जहां से टकराएगा वहां से 700 किलोमीटर तक के इलाकों को सीधे प्रभावित करेगा. देखिए पूरी खबर…..

Next Article

Exit mobile version