मिलिए Crime Patrol 2.0 के सब इंस्पेक्टर ‘रवि त्यागी’ से, झारखंड से है खास कनेक्शन

क्राइम पेट्रोल 2.0 में पुलिस सब इंस्पेक्टर रवि त्यागी का रोल आनंद कुमार निभा रहे है. वो कई टीवी शो में काम कर चुके है, जिसमें सावधान इंडिया, लापतागंज, चिड़िया घर शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 1:06 PM

मिलिए Crime Patrol 2.0 के सब इंस्पेक्टर रवि त्यागी से, झारखंड से है खास कनेक्शन

क्राइम पेट्रोल 2.0 में पुलिस सब इंस्पेक्टर रवि त्यागी का रोल आनंद कुमार निभा रहे है. आनंद झारखंड के रांची के रहने वाले है और उनकी पढ़ाई-लिखाई यहीं से हुई है. उन्होंने एक्टिंग की शुरूआत साल 2008 से की और उन्हें पहला मौका 2010 में मिला. वो कई टीवी शो में काम कर चुके है, जिसमें सावधान इंडिया, लापतागंज, चिड़िया घर शामिल है. इसके अलावा उनके आने वाले प्रोजेक्ट में जोरम, बिहार डायरीज, सनी शामिल है.